What is difference between Create and insert commands?

 



What is difference between Create and insert commands?

 

Create command

Insert commands

1-Create command belongs to DDL.

2-Create command is used to create header of the table.

3-It is also used to create data bases.

1-Insert command belongs to DML.

2-Insert command is used to create body of the table.

3- Insert command is used to insert new records in a table.

 

Comments

Popular posts from this blog

माता-पिता किसी भी बच्चे के जीवन में अहम भूमिका रखते हैं. इसी वजह से हर साला मदर्स डे के साथ-साथ फादर्स डे (Father's Day 2020) भी मनाया जाता है. फादर्स डे जून के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को मनाया जाता है और इस पिताओं (Daddy Special Day) को समर्पित यह खास दिन 21 जून यानी कि आज मनाया जा रहा है. वैसे तो आप चाहें साल के किसी भी दिन अपने पेरेंट्स को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे (Father's Day) खासतौर पर पिताओं को समर्पित है. ऐसे में आप उन्हें गिफ्ट्स देने के साथ-साथ फादर्स डे के मैसेज (Father's Day Messages) भेजना न भूलें. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार मैसेज लाए हैं, जिन्हें आप अपने पिता को भेज सकते हैं और उन्हें फादर्स डे विश कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने फेसबुक और व्हॉट्सएप के स्टेटस पर भी ये मैसेज लगा सकते हैं और पिता को फादर्स डे (Father's Day Status) की शुभकामनाएं दे सकते हैं. सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा Love you papa…Happy father's डे